माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीडब्ल्यूडी की कार्ययोजना बैठक ली गयी
जिसमे विधायक सुरेंद्र मैथानी जी द्वारा 22 सड़के और तीन पुल का प्रस्ताव दिया गया है।
मंडलायुक्त कार्यालय कानपुर नगर के कैंप कार्यालय में हुई बैठक में विधायक जी ने कहा कि हमारा पनकी पढ़ाओ क्रॉसिंग का पुल एवं पनकी धाम रेलवे स्टेशन के ऊपर का पुल तथा *विशेष रूप से मरियमपुर से फजलगंज होते हुए चावला मार्केट से नंदलाल चौराहा और सचान चौराहा के आगे सीधे हाईवे से जोड़कर और एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को इजी करने के लिए, इस पुल को अभिलंब स्वीकृत कराकर टेंडर प्रक्रिया में डाला जाए।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से सांसद रमेश अवस्थी जी,सांसद देवेंद्र सिंह भोले जी,विधायक सुरेंद्र मैथानी जी, कमिश्नर विजयेद्र पांडियन, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह,सीडीओ दीक्षा जैन, नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, सरोज कुरील, सलिल बिश्नोई सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण आदि लोग मौजूद रहे
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
19/06/2025