कानपुर

 

बर्रा के कररही हरदेव नगर में तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर हंगामा, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

 

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के कररही हरदेव नगर में एक सरकारी तालाब पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों की समस्याएं सुनीं और तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए तलब की स्थिति की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को शांत कराया गया।

प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रवासी विष्णु कुमार ने बताया कि हरदेव नगर क्षेत्र में एक तलब (जलभर स्थल) है, जिसमें क्षेत्र के सभी घरों का वर्षा जल एकत्र होता है। यह जल संरक्षण का प्राकृतिक माध्यम भी है, लेकिन भूमाफिया छोटेलाल ने केडीए के कुछ अधिकारियों — विशेषकर अमीन अंकुर पाल — की मिलीभगत से इस तलब पर अवैध कब्जा कर लिया है।विष्णु कुमार ने आरोप लगाया कि तलब पर कब्जे के कारण अब बरसात का पानी क्षेत्र के घरों में घुस रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे आत्मदाह जैसा कदम उठाने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *