कानपुर
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के खिलाफ फूटा गुस्सा, पिछड़ा वर्ग फेडरेशन ने किया जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग फेडरेशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आज अचानक कानपुर के जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने “ब्रजेश पाठक मुर्दाबाद” के नारे लगाए और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल स्थिति को संभालने के लिए अपना प्रतिनिधि भेजा और आक्रोशित लोगों की समस्याएं सुनीं।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक बलात्कार के आरोपी को राजनीतिक संरक्षण देकर पीड़िता को ही सजा दिलाई जा रही है। उन्होंने सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि एक ओर सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर बेटियों के साथ न्याय करने में विफल हो रही है।
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि आरोपी को संरक्षण देने वाले अधिकारियों और नेताओं पर कड़ी कार्यवाही की जाए, वरना आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।