सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिला आरक्षी रास्ते पर बैठे हुए खाना खाते दिख रही हैं इस सम्बन्ध में सही तथ्य इस प्रकार हैं-
यातायात पुलिस लाइन में 400 प्रशिक्षु महिला आरक्षियों की आमद होनी थी, प्रशिक्षु आरक्षियों के आगमन के प्रथम दिन पर प्रशिक्षुओं के बेड व बैरिक अलॉटमेंट की प्रक्रिया की जा रही थी, अलॉटमेंट प्रक्रिया के दौरान ही प्रशिक्षुओं को फूड पैकेट वितरित किये गये थे।
कुछ प्रशिक्षुओं द्वारा फूड पैकेट लेकर अपनी सुविधा अनुसार यहां वहां बैठ कर भोजन ग्रहण कर लिया गया था। बाद में सभी को बेड व बैरिक अलॉट कर के सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कर दिया गया है।
जनपद में आगमन किये हुए सभी पुरुष व महिला प्रशिक्षु आरक्षियों की सुख सुविधा व व्यवस्थाओं की देखरेख/ पर्यवेक्षण हेतु उच्चाधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा लगातार व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। वर्तमान में सभी प्रशिक्षु व्यवस्थाओं से संतुष्ट व प्रसन्नचित्त हैं।