आज गोविंद नगर विधानसभा विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने जवाहर पार्क शास्त्री नगर में, योग दिवस की पूर्व आज प्रातःकाल,172 मातृशक्ति एवं बहनों के साथ योग किया। तथा विधायक जी ने उपस्थित लोगों को, 21 जून को, पूरे विश्व में मनाए जाने वाले 11 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जनमानस को योगोत्सव से जुड़ने का आवाहन किया। तथा योग कर रही बहनों से कहा कि आप लोग अपने-अपने घर मोहल्ले गली और रिश्तेदारों को जोड़कर के प्रति सदस्य,रोज पांच-पांच (योग करने वाले लोगों की) संख्या लेकर योग स्थल पर पहुंचें। यह हमारे ऋषि मुनियों की सदियों पुरानी परंपरा है जिसके आधार पर ऋषि मुनि 400 से 500 वर्षों तक अपना स्वस्थ जीवन जीते थे और तब,समाज की और मानव जाति की सेवा कर पाते थे। हमने अगर अपने कर्म से, एक परिवार को, बिना किसी खर्च के, योग से जोड़कर, स्वस्थ बना दिया,तो यह हमको पुण्य भी प्राप्त कराएगा।
विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने योग की क्रियाए जिसमें अनुलोम-विलोम, कपालभाति, शीर्षासन, आदि क्रियो को बूढ़े बुजुर्ग बच्चे महिलाएं आदि लोगों के साथ स्वयं भी करके और पार्क में उपस्थित अन्य मॉर्निंग वॉकर्स को भी जोड़कर उन्हें योग कराकर, नित्य योग करने के लिए प्रेरित किया।
खुदाई जी ने मौके पर योग कार्यक्रम के अंत में सभी योग करने वाले उपस्थित योग प्रेमियों को माथा आदि का वितरण कर तथा प्रत्येक को एक-एक आसन,योग क्रिया को करने के लिए योग मैट गिफ्ट देकर उत्साहित किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी जी एवं योगाचार्य मीना नौटियाल, एवं गौरव ठाकुर, प्रेम सिंह, प्रदीप भाटिया, सुमन सक्सेना, साधना, राधा, सुषमा, गुड़िया, कविता, शिव कुमारी, रश्मि गुप्ता, मधु शर्मा, शोभा, सुनीता, बबली, पद्मावती, आदि लोग उपस्थित थे।