020 जून, 2025 कानपुर नगर।

जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में  व्यापरियों की समस्याओं को  त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जनपद के व्यापारिक क्षेत्रों में  सड़क, बिजली,पानी स्ट्रीट लाइट आदि  अन्य महत्वपूर्ण  समस्याओं पर बिस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।

 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा की व्यापारिक क्षेत्रों की  जो भी समस्याएं आती है उसके निस्तारण के संबंध में बैठक का इंतजार न करते हुए  किसी भी दिन कभी भी मुझसे  मिलकर या सरकारी सीयूसी नंबर पर बता सकते है तत्काल उनका निस्तारण कराना मेरी मूल प्राथमकिता रहेगी |

 

जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को पृथक से बैठक आयोजित कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश उपायुक्त प्रशासन राज्य कर अधिकारी को दिए ।

 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा  उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए :-

 

 

•   विभिन्न विभागों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग प्राप्त  समस्याओं का निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण करना

सुनिश्चित करे |

 

• उत्तर प्रदेश के युवा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक श्री श्याम शुक्ला द्वारा बाबू पुरवा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर का बरसाती पानी निकासी के संबंध में समस्या उठाई जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए कमेटी में अपर नगरआयुक्त नगर निगम की अध्यक्षता में चीफ इंजीनियर नगर निगम तथा शिकायत कर्ता श्री श्याम शुक्ला द्वारा निरीक्षण कर समाधान हेतु की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 

भारतीय जनता पार्टी कानपुर बदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक श्री विनोद गुप्ता द्वारा वार्ड 32 मकान नंबर 86/218 देव नगर रायपुरवा में फर्नीचर कारों बारियों द्वारा रास्ता बंद करने की शिकायत की गई, जिस पर संबंधित नगर निगम के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया को पूर्व में उक्त रास्ते को खाली कराया गया था किन्तु उनके द्वारा पुन: कब्जा किया जाता है इस पर जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि सतत अभियान चलाते हुए सामान जप्त करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।

 

बारदाना व्यापार मण्डल द्वारा समस्या उठाई गई की शहर के प्रमुख चौराहों पर महिलाओं तथा बच्चों द्वारा सिग्नल पर निरंतर भीख मांगते हुए दिखते हैं इस पर जिलाधिकारी द्वारा सहायक श्रमायुक्त , जिला प्रोवेशन अधिकारी तथा क्षेत्रीय पुलिस की संयुक्त टीम बनाते हुए की गई कार्यवाही का प्रस्तुति कारण आगमी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में ई रिक्शे की समस्या के संबंध में व्यापारियों द्वारा शिकायत की गई ।जिस पर डीसीपी ट्रैफिक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में ई रिक्शा चालकों के लिए क्षेत्र निर्धारण नीति बनाई गई है जिसमें ई रिक्शा में Q R कोर्ड लगाया जाएगा जिसको स्कैन करने से उसका नाम पता इत्यादि चल सकेगा।

 

बैठक में उद्यमियों तथाव्यापारियों द्वारा बिजली कटौती के संबंधमें शिकायत की गई जिसका केस्को द्वारा जारी 18001801912

पर शिकायत करने पर कोई भी निस्तारण न होने की समस्या बताई गई जिस पर जिलाधिकारी ने एमडी केस्को को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

 

बैठक में डीसीपी ट्रैफिक, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी , केस्को , नगर निगम समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *