कानपुर
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 21 जून 2025
दिनांक 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर थाना बर्रा परिसर में पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी एवं अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री योगेश कुमार द्वारा योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में समवेत रूप से योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर सभी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के योग दिवस पर उद्बोधन को भी श्रद्धापूर्वक सुना।कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता, थाना बर्रा के प्रभारी निरीक्षक सहित स्थानीय थाना क्षेत्र के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नियमित रूप से योग को अपने जीवन का अंग बनाकर शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।