विगत वर्ष दिनांक 08.07.2024 को अपने स्कूलों के आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत परमट स्थित प्राथमिक विधालय का मुआयना किया था। स्कूल की बिल्डिंग अत्यंत जर्जर एवं खतरनाक पाई थी। मुआयना रजिस्टर में एंट्री करने के पश्चात बहुत प्रयास करके उक्त बिल्डिंग को तोड़ने का वर्क ऑर्डर पास हो गया एवं साथ ही साथ विधायक निधि से पुर्ननिर्माण की भी प्रकिया में हम लोग हैं अतैव आज पुनः स्कूल की जर्जर बिल्डिंग का मुआयना कर, आगे की कार्य योजना के विषय में तैयारी शुरू की ।
यदि किसी ने कोई विशेष विघ्न नहीं डाला तो स्कूल जल्दी ही अपने छात्रों की सेवा में तैयार होगा।इस मौके पर अमिताभ बाजपेई विधायक आर्यनगर साथ में पूर्व पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री, सुरभित जायसवाल, आशू कनौजिया, राजेश कठेरिया, अभिषेक, आकाश आदि मौजूद रहे।