कानपुर
पुलिस कमिश्नर से अधिवक्ताओं ने लगाई न्याय की गुहार, हिस्ट्रीशीटर की दबंगई से परेशान
पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय स्थित जनसुनवाई केंद्र पर शुक्रवार को दो अधिवक्ताओं ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हो रही दबंगई और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई।
थाना ग्वालटोली क्षेत्र निवासी अधिवक्ता नरेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में सक्रिय हिस्ट्रीशीटर मोहित पाल लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। उन्होंने बताया कि मोहित पाल पर पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं और वह मादक पदार्थों की तस्करी भी करता है।
नरेंद्र यादव ने बताया कि हाल ही में मोहित पाल ने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया, मारपीट की और उनकी सोने की चेन लूट ली। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना की शिकायत थाने में करने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है।
आरोपी की बढ़ती दबंगई और पुलिस की चुप्पी से परेशान अधिवक्ता ने आखिरकार पुलिस कमिश्नर के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की।
जनसुनवाई में मौजूद अन्य अधिवक्ता ने भी अपने थाना क्षेत्र की इसी प्रकार की समस्या को सामने रखा, जिससे स्पष्ट है कि कुछ इलाकों में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
