योगी का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
गुजैनी पुलिस की शातिर वाहन चोरों से मुठभेड़
एक के पैर में गोली। दो फरार
पिछले पांच दिनों में गोविंद नगर से होंडा सिटी,बर्रा से टाटा क्वालिस व गुजैनी से महेंद्रा पिक अप हुई चोरी।
पुलिस कर रही थी चोरों की तलाश। ऐसे में बिना नंबर प्लेट की महिंद्रा पिक अप चेकिंग कर रही पुलिस को दिखी। रोकने का प्रयास करने पर गाड़ी तेज़ी से भागने लगी। पीछा करने पर अपने आपको घिरा देखकर तीन लोग गाड़ी से उतर के अलग अलग दिशा में भागे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस दल पर झोंक दिया फायर। जवाबी फायरिंग में एक के पैर में गोली लगी। बाकी दो अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, घायल वाहन चोर फफूंद निवासी शिवम है। ये लोग बिना सेंसर व जीपीएस सिस्टम वाली गाड़ियों को निशाना बनाते हैं। जिससे आसानी से चोरी का पता नही चल पाता। ये तीनों फिर चोरी की फिराक में कानपुर आए थे। अभियुक्त शिवम ने फरार हुए साथियों का नाम बॉबी व सुहैल बताया
अभियुक्त शिवम को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय।
दोनों साथियों की तलाश जारी
पुलिस फरीदाबाद के इस वाहन चोर गैंग की तह तक जाने का कर रही है प्रयास।
इस गिरफ्तारी में एसओ गुजैनी विनय तिवारी, उप निरीक्षक सय्यद जुबेर और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।