सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन के पदाधिकारियों को ईरान से सकुशल वापस लाने पर भारत सरकार का आभार।
कानपुर नगर/नई दिल्ली। इराक ईरान के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जियारत के लिए गए,सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन के पदाधिकारियों का ईरान के कुम शहर से सकुशल वापस भारत लाए जाने के लिए, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन द्वारा भारत सरकार और विदेश मंत्रालय का आभार जताया गया है,इस संबंध में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी ने,आभार व्यक्त करते हुए बयान जारी करते हुए कहा कि, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन सहारनपुर इकाई ज़िला अध्यक्ष सूफ़ी डाक्टर सय्यद मंसूर हुसैन के नेतृत्व में, 40 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल इराक ईरान के विभिन्न धार्मिक स्थलों की जियारत के लिए गया हुआ था,ईरान इजरायल विवाद के चलते कुम नामक शहर में यह प्रतिनिधि मंडल फंस गया था,जिसे वापस भारत लाए जाने के लिए सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन द्वारा एक पत्र केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखा गया था।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने नागरिकों को बाहर निकाला जिनमें सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल थे, उन्होंने कहा कि सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन भारत सरकार और विदेश मंत्रालय के इस कदम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त करता है।