समाज सेवा,शिक्षा, व्यापार, धर्म और सामाजिक एकता आदि के क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान दिया :प्रदेश अध्यक्ष
आज दिनांक 22 जून को कानपुर नगर के मीनाक्षी पैलेस, संजीव नगर-2 में अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी द्वारा समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन कृष्णावतार अग्रहरि ने किया। इस अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से आए वैश्य समाज के वरिष्ठ जनों एवं मातृशक्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज सेवा,शिक्षा, व्यापार, धर्म और सामाजिक एकता आदि के क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान दिया है। विशेष रूप से उन वैश्य परिवारों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने वैश्य समाज के दूसरे वैश्य उपवर्गों के बीच आपसी विवाह संबंध कर सामाजिक समरसता, एकता और समानता का संदेश दिया है। यह कदम पार्टी के उस उद्देश्य को दर्शाता है ऐसे परिवारों का सार्वजनिक मंच से सम्मान वैश्य समाज में जातीय वैश्य उपवर्गों के बीच भाईचारे और समरसता को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारत में वैश्य समाज की जनसंख्या लगभग 33% है, लेकिन विभाजित उपवर्गों के चलते इसे राजनीतिक रूप से केवल 3% माना जाता है।पार्टी ने आगामी जिला पंचायत चुनावों में भागीदारी तथा 2027 विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है, ताकि वैश्य समाज को राजनीतिक नेतृत्व मिल सके। कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा वैश्य समाज की गौरवशाली परंपरा, एकता का संदेश और समर्पण भावना को रेखांकित किया गया। इस आयोजन ने वैश्य समाज के सामाजिक और राजनीतिक जागरण की एक नई दिशा दी है। आयोजन में युवाओं, महिलाओं, शिक्षाविदों, व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी एक समावेशी और सक्रिय राजनीतिक विकल्प के रूप में उभर रही है। कार्यक्रम में, संजय गुप्ता (गुलहरे) ग्राम प्रधान धर्मपुर, अमित गुप्ता नरौली बेला (समाज सेवी), वैश्य सीमा अग्रहरि (समाज सेविका),अनुराधा गुप्ता (समाज सेविका), जय नारायण गुप्ता यज्ञसेनी, अजय अनमोल माहौरे वैश्य (किसान आंदोलन),रामचंद्र गुप्ता ओमर घाटमपुर,चीना गुप्ता जी घाटमपुर, कैलाश गुप्ता ओमर, (पूर्व चेयरमैन हमीरपुर),वैश्य रामशरण साहू वैश्य चेतना मंच, बांदा, राकेश जयसवाल अयोध्या, उमाशंकर कशौधन,सुल्तानपुर, अध्यक्ष कशौधन वैश्य समाज, उमाशंकर गुप्ता अयोध्यावासी वैश्य समाज, कानपुर, रामशंकर गुप्ता मुन्नू बाबू झिंझक राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, वैश्य किसन केसरवानी,कानपुर, ओ पी गुप्ता मद्धेशिया कुशीनगर, एडवोकेट चंद्रभाल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष सीतापुर बार एसोशिएशन, विशाल गुप्ता जिला पंचायत सदस्य हरदोई, सिद्धार्थ काशीवार राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य महा संघठन, वैश्य संजय चौदा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद, वैश्य आनंद वर्मा कानपुर आदि सम्मानित वैश्य बन्धु उपस्थित रहे।