कई घरों में फर्जी स्मार्ट मीटर मिले, केस्को से ज्यादा बिजली चोर स्मार्ट निकले

 

 

बिजली चोरी रोको अभियान के दौरान चमनगंज में दो घरों में फर्जी स्मार्ट मीटर मिले। और फिर इस तरह केस्को से ज्यादा बिजली चोर स्मार्ट निकले। वह फर्जी मीटर से बिजली भी चोरी कर रहे हैं।फिर इसके बाद केस्को एमडी ने संबंधित कंपनी को पत्र भेजकर पूरी जानकारी भी मांगी है। साथ ही उन्होंने शहरभर में लगे एक लाख 52 हजार मीटरों की जांच के निर्देश अधिकारियों को भी दिए हैं।साथ ही केस्को और विजिलेंस टीम ने चमनगंज क्षेत्र में मई में चप्पल कारोबारी अनीस और मोहम्मद अहमद के घरों में फर्जी स्मार्ट मीटर पकड़े थे।और फिर इन मीटरों को आम व्यक्ति देखकर पहचान नहीं सकता कि यह फर्जी स्मार्ट मीटर हैं। जांच में इन दोनों स्मार्ट मीटरों का रिकॉर्ड केस्को के पास नहीं मिला है।पड़ताल करने पर पता चला कि यह मीटर निजी स्तर पर ही लगाए गए थे। और इस मामले में केस्को ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही कंपनी से रिपोर्ट भी मांगी थी।संबंधित कंपनी भी इन मीटरों की जानकारी केस्को को नहीं दे पाई है। फिर इसके बाद केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने संबंधित कंपनी को पत्र लिखकर शहर में करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के घरों में लगाए गए स्मार्ट मीटरों का ब्योरा भी मांगा गया है।

इसके अलावा फर्जी मीटर मामले में ईईएसएल कंपनी से पूरा ब्योरा मांगा गया है। इसके अलावा जांच करने वाली टीम को जरीबचौकी, परेड, साइकिल मार्केट, आलूमंडी समेत अन्य इलाकों में जांच के आदेश भी दिए गए हैं।जहां भी संदिग्ध मीटर लगे होने की जानकारी आ रही है, वहां पर विभागीय टीम जाकर कर रही है।और फिर मामले में अगर कोई भी व्यक्ति या कंपनी दोषी प्राप्त होता है, तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *