कानपुर
केस्को एमडी के निलंबन की मांग को लेकर नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए केस्को एमडी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई एवं निलंबन की मांग की। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि वर्तमान में केस्को द्वारा की जा रही अघोषित और अत्यधिक बिजली कटौती से आम जनता त्रस्त है और हालात आज़ादी से पहले के ब्रिटिश राज की याद दिला रहे हैं।
जिलाध्यक्ष श्री संदीप शुक्ला ने बताया कि शहर में 18-18 घंटे तक बिजली काटी जा रही है, जिससे न सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि छोटे व्यापारी, विद्यार्थी और मरीज भी परेशान हैं। इसी बिजली संकट के विरोध में ग्वालटोली निवासी अधिवक्ता श्री अंकुर शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अपने विचार प्रकट किए, जिसके जवाब में केस्को एमडी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन करार देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाने का प्रयास है। पार्टी ने केस्को एमडी को तत्काल निलंबित कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
