कानपुर

 

घाटमपुर में करंट से युवक की मौत, बिजली कर्मियों पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया

 

कानपुर: घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र में बिजली खंभे पर काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कमल पुत्र हरिओम, निवासी नवही गांव, बरी महतैन के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट लाइनमैन के रूप में कार्यरत था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमल बीती शाम गांव में खराब लाइट को ठीक करने के लिए बिजली खंभे पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान अचानक बिजली सप्लाई शुरू हो गई, जिससे वह करंट की चपेट में आकर खंभे से चिपक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि लाइनमैन और उनके सहयोगियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। उनका कहना है कि बिना जानकारी दिए अचानक बिजली चालू कर दी गई, जिससे कमल की जान चली गई।

सूचना मिलने पर सजेती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के आरोपों को भी गंभीरता से लिया जाएगा।इस दुखद घटना के बाद नवही गांव में शोक की लहर है। मृतक के परिजन लगातार रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं। गांववाले भी इस हादसे से आक्रोशित हैं और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *