दिनांक: 23.06.2025

 

आज दिनांक 23.06.2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में मा0 महापौर जी द्वारा जोन -6 मे ंनाला/नाली सफाई के सम्बन्ध में मा0 पार्षद एवं अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी है।

बैठक में महापौर जी ने नाला/नाली सफाई पर कहा कि इस बार पहले से काफी ज्यादा कार्य हुआ है, क्यो कि इस वर्ष में जलभराव सम्बन्धी शिकायतें काफी कम हो गयी है, पूर्व वर्षो में पहले दिन भर जलभराव एवं सफाई सम्बन्धी शिकायते आती रहती थी।

 

महापौर जी ने पार्षदों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सफाई के सम्बन्ध में अवगत करायें।

वार्ड 35 कल्याणपुर उत्तरी के पार्षद आनन्द शुक्ला ने कहा कि अभियन्त्रण विभाग के 70 प्रतिशत नाले साफ हो गये है। एक बड़ा नाला साफ होने से रह गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की स्वीकृति न होने के कारण कर्मचारी हटा लिये है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की कुछ नालियॉ सफाई हेतु शेष है।

अधिशाषी अभियन्ता, जोन-6 आर0के0 सिंह ने अवगत कराया कि वार्ड 35 एक गली में जनता नाला खोलने नहीं दे रही है, एवं कुछ अतिक्रमण की समस्या के कारण अभियन्त्रण विभाग के नाले साफ नही हो पा रहे है। जेडएसओ, जोन-6 विजय शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की नालियों पर अतिक्रमण के कारण सफाई नहीं हो पा रही है।

वार्ड 43 नवाबगंज के पार्षद राज किशोर ने कहा कि नालो पर 04 स्थानों पर अतिक्रमण है। स्वास्थ्य विभाग के 80 प्रतिशत नाले साफ हो गये है। गीता पार्क के पास 02 साल से सफाई नहीं हुई है। यादव जी वाली गली, गुलमोहर सोसाइटी, सत्यदेव प्रसाद वाली गली में सीवर लाईन जाम है।

वार्ड 23 आवास विकास कल्याणपुर के पार्षद राम नारायण ने कहा कि अभियन्त्रण विभाग के नाले पूर्णतया साफ हो गये है। स्वास्थ्य विभाग का भी कार्य पूर्ण होने वाला है।

वार्ड 54 विनायकपुर के पार्षद कौशल मिश्रा ने कहा कि नाला-नाली सम्बन्धी सफाई पर कोई समस्या नहीं है।

वार्ड 33 विजय नगर के पार्षद घनश्याम गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की महात्मा गांधी रोड के नाले सफाई नहीं हुई है। मस्जिद रोड पर अतिक्रमण है। अभियन्त्रण विभाग द्वारा 115 मीटर नाला बनना है, जिससे क्षेत्र की समस्या का निराकरण होगा। हमारे वार्ड के 7-8 सफाई कर्मचारी कार्य नहीं करते है।

वार्ड 64 सर्वोदय नगर के पार्षद नीरज वाजपेई ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के 90 प्रतिशत नाले साफ हो गये है। अभियन्त्रण विभाग का नाला साफ हो चुका है। लोक निर्माण विभाग ने रीजेन्सी हॉस्पिटल होते हुए श्रम विभाग कार्यालय तक जाने वाले मार्ग पर 90 डिग्री कोण पर नाला बना दिया गया है, जिसके कारण क्षेत्र में जल भराव बना रहता है।

महापौर जी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या के निराकरण हेतु निर्देश दिये गये।

वार्ड 60 रावतपुर की पार्षद शुभा शुक्ला ने अवगत कराया कि स्वास्थ्य विभाग के 70 प्रतिशत नाले साफ हो गये है। स्वास्थ्य विभाग ने एकता स्वीट हाउस से नमक फैक्टरी तक का नाला अभियन्त्रण विभाग को स्थानान्तरित कर दिया है, किन्तु अभी तक टेण्डर नहीं हुआ है।

अधिशाषी अभियन्ता, जोन-6 आर0के0 सिंह ने अवगत कराया कि एकता स्वीट हाउस से नमक फैक्टरी तक का नाला विभागीय आधार पर साफ करायेंगे।

 

वार्ड 8 मसवानपुर की पार्षद मंजू कुशवाहा ने कहा कि मसवानपुर चूड़ी वाली गली में अतिक्रमण के कारण सफाई नहीं हो पा रही है। 24 घंटे पानी भरा रहता है।

सफाई निरीक्षक सोबरन सिंह ने उक्त नाले में सिल्ट जमा है, जिसके कारण सफाई परेशानी हो रही है, पानी तो निकल जमा जाता है, किन्तु सिल्ट पत्थर जैसी जम गयी है, जिसके कारण समस्या आ रही है।

जेडएसओ जोन-6 विजय शुक्ला ने कहा कि 70 मीटर क्रास पुलिया आरसीसी स्लैब से बनी है, जिसके कारण पानी आगे नहीं जा पा रहा हैं

मा0 महापौर ने कहा जब वर्षा हो, तब सिल्ट निकलवाकर सफाई कार्य कराये।

वार्ड 86 काकादेव के पार्षद कमलेश त्रिवेदी ने कहा मेरे क्षेत्र में अभियन्त्रण विभाग का कोई नाला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग 5 नाले अभी साफ नहीं हुये हैं।

 

वार्ड 27 नानकारी के पार्षद सुनील ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का ढाई फुट गहरा नाला साफ नहीं हुआ है। नानकारी का भी बीच का हिस्सा साफ हो गया है आगे का साफ नही हुआ है। गोवा गार्डेन का नाला डेमेज है। अभियन्त्रण विभाग का नाला साफ हो गया है, किन्तु सिल्ट नहीं उठा है।

वार्ड 44 ख्योरा की पार्षद कुन्ती ने कहा कि अभियन्त्रण विभाग को सीएनजी पेट्रोल पम्प से मैनावती मार्ग पर अतिक्रमण के कारण पानी भरा रहता है। स्वास्थ्य विभाग का 90 प्रतिशत नाला साफ हो गया है।

 

वार्ड 17 नारामऊ की पार्षद नीलम बाथम ने कहा कि अभियन्त्रण विभाग का नाला सफाई हो गया है, स्वास्थ्य विभाग 90 प्रतिशत नाला साफ हो गया है।

वार्ड 19 कल्याणपुर दक्षिण की पार्षद ज्योति पासवान ने कहा कि अभियन्त्रण विभाग के 30 प्रतिशत एवं स्वास्थ्य विभाग के 20 प्रतिशत ही नाला/नाली सफाई कार्य हुए है। हमारे क्षेत्र मे नाले पर 200 मीटर तक अतिक्रमण है, जिसके कारण पानी भरा रहता हैं। हमारे यहॉ 02 किलोमीटर के नाला सफाई का टेण्डर ही नहीं हुआ है।

वार्ड 91 हरिहरशास्त्री नगर के पार्षद विनोद गुप्ता ने कहा कि अभियन्त्रण विभाग का आधा नाला साफ हो हुआ है। स्वास्थ्य विभाग का 75 प्रतिशत नाला साफ हो गया है।

अधिशाषी अभियन्ता, जोन-6 आर0के0 सिंह ने अवगत कराया कि वार्ड 91 के अन्तर्गत नाले में पत्थर है, सफाई के दौरान 02 मजदूर गिरकर मर गये।

महापौर ने कहा कि नाले को मशीन से साफ कराये।

वार्ड 69 सरोजनी नगर के पार्षद अरविन्द यादव ने कहा कि हमारे वार्ड के अभियन्त्रण, स्वास्थ्य विभाग के नाले, नाली साफ हो गये है, पूर्व पार्षद वाली गली में समर्सिबल पम्प वाली जगह पर अतिक्रमण है।

मा0 महापौर ने निर्देशित किया अधिकारियों को निर्देशित किया जोन-6 की पुनः 15 दिन बाद बैठक हो होगी, 15 दिन बाद नाला, नाली, सीवर की सफाई सम्बन्धित कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए।

बैठक में पार्षद आनन्द शुक्ला, राज किशोर, कौशल मिश्रा, घनश्याम गुप्ता, कमलेश त्रिवेदी, नीरज वाजपेयी, अरविन्द यादव, विनोद गुप्ता, मंजू कुशवाहा, सुनील कुमार, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, नगर स्वाास्थ्य अधिकारी डॉ0 अजय संख्वार, जोनल अधिकारी, जोन-6 रविशंकर यादव, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-6 आर0के0 सिंह, जेडएसओ0, जोन-6 विजय शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *