कानपुर
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा राष्ट्रभक्ति व दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर 28 जून को नई दिल्ली में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है।पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दिल्ली के मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता तथा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के साथ-साथ कई अन्य सांसद व विधायक हिस्सा लेंगे। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि दानवीर भामाशाह की जयंती पर आयोजित होने वाले इस समारोह में वैश्य समाज की समस्याओं से सरकार को अवगत कराया जाएगा साथ ही राजनीतिक रूप से वैश्य समाज को परिपक्व को बनाने के लिए भी कार्य किया जाएगा।इस सम्मेलन में सामाजिक राजनीतिक आर्थिक प्रस्ताव पारित करने के साथ ही वैश्य एकता को मजबूत व सुदृढ़ बनने के भी ठोस संकल्प लिए जाएंगे। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों अंधविश्वास को समाप्त करने का भी कार्य किया जाएगा। आपने कहा कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में घरेलू व्यापार का 70% योगदान है खुदरा व्यापार भारत का सबसे बड़ा निजी उद्योग है देश के समस्त घरेलू उत्पाद में लगभग 60% का योगदान है देश के अंदर पांच करोड़ 10 लाख से अधिक छोटी-मोटी दुकान हैं इन दुकानो के माध्यम से वैसे समाज अपना जीवो कोपार्जन कर रहा है सम्मेलन के माध्यम से वैसे समाज अपनी समस्याएं सरकार के समक्ष रखेगा और उनके निराकरण की मांग करेगा।