आज दिनांक 24.06.25 को पुलिस आयुक्त महोदय श्री अखिल कुमार द्वारा आगामी मोहर्रम के त्योहार के दृष्टिगत कानपुर के पैगी जूलूस के 03 खलीफा 1. शकील अहमद (बेकनगंज) 2. अच्छे मियां (रेलबाजार) 3. नदीम अहमद (फीलखाना) के साथ वार्ता की गयी। जूलूस से सम्बन्धित प्रकरण मा0 न्यायालय में लम्बित होने तथा सभी का एक मत न होने के कारण तीनों खलिफाओं ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पैगी जूलूस न निकाले जाने पर अपनी अपनी सहमती व्यक्त की है। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त अभिसूचना व स्टाफ ऑफिसर सभी खलिफाओं के साथ मासिक गोष्ठी करेंगे और उसकी समीक्षा संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर महोदय द्वारा की जाएगी जिससे भविष्य में पैगी जूलूस निकाले जाने हेतु एक आम राय होकर व सबकी सहमती से अगले वर्ष पैगी जूलूस निकाला जा सके। उक्त मीटिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री आशुतोष कुमार, स्टाफ ऑफिसर श्री राजेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त अभिसूचना श्री महेश कुमार व सम्बन्धित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
2025-06-24