कानपुर

 

मुआवजे की मांग को लेकर वीआईपी रोड पर लगाया जाम

 

कोहना थानाक्षेत्र के आर्य नगर में अनिल कुमार गुप्ता के मकान को मजदूर तोड़ रहे थे। मंगलवार को अचानक मकान का एक पिलर गिर गया। जिसमें पुराना कानपुर का रहने वाला मजदूर नीरज दब गया। गंभीर हालत में उसे हैलट में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार को मुआवजे क़ी मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने भैरव घाट से शव उठाकर वीआईपी रोड पर रख कर जाम लगा दिया। उधर जाम लगने से वीआईपी रोड पर करीब एक घंटे जाम लग गया। जाम क़ी सूचना मिलते ही कर्नलगंज एसीपी अमित चौरसिया पूरे सर्किल फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को करीब एक घंटे तक समझाने की कड़ी मशक्क्त क़ी, तब जाकर परिजन माने। एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित परिजनों की पूरी मदद की जाएगी। कुछ लोगों के उकसाने पर जाम लगाया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *