कानपुर
कानपुर में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन।
कानपुर बाढ़ आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए आज कानपुर के कटरी शंकरपुर सराय स्थित गंगा बैराज के किनारे एक राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में आयोजित की गई।इस मॉक ड्रिल में जनपद के तीन चयनित स्थलों पर विभिन्न आपदा परिदृश्यों का अभ्यास किया गया। मुख्य रूप से गंगा नदी में डूबते व्यक्तियों को बचाने के लिए जल बचाव अभ्यास की स्थिति का प्रदर्शन किया गया, जिसमें गंगा बैराज के किनारे सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल की गई।इसके अतिरिक्त, मॉक ड्रिल में बाढ़ की पूर्व चेतावनी प्राप्त होने पर ग्राम को खाली कराने और लोगों को चिह्नित राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचाने का अभ्यास भी शामिल था। इस दौरान, राहत शिविरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रक्रिया का भी प्रदर्शन किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपदा की स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल सहायता मिल सके।