*-योजनाओं व परियोजनाओं में गुणवत्ता व समयबद्धता हो सुनिश्चित— मंडलायुक्त*

 

*कानपुर नगर, 26 जून, 2025 (सू.वि.)*

 

मंडलायुक्त श्री के. विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में आज कैंप कार्यालय स्थित सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडलायुक्त ने शासन की मंशानुरूप विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण परियोजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जो जनपद बाढ़ से प्रभावित रहे हैं, वे पूर्व के अनुभवों के आधार पर संवेदनशील स्थलों की सूची तैयार कर लें। ऐसे क्षेत्रों में अभियान चलाकर फसल बीमा कराया जाए, जिससे आपदा की स्थिति में किसानों के आर्थिक हित सुरक्षित रह सकें। साथ ही खसरा अभिलेख तैयार कर बोई गई फसलों का विवरण दर्ज किया जाए, जिससे क्षति की दशा में किसानों को समय से मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके।

डूब प्रभावित और मेरुण्ड क्षेत्रों के लिए नाव एवं नाविकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में प्रायः सर्पदंश के मामले सामने आते हैं, अतः एंटी स्नैक वेनम की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। साथ ही पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था समय से कर ली जाए तथा अभियान चलाकर टीकाकरण भी कराया जाए।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी जनपद 30 जून से पूर्व जनप्रतिनिधियों से संवाद कर विकास कार्यों के प्रस्तावों की सूची तैयार करें और प्राथमिकता के आधार पर शासन को प्रेषित करें। साथ ही प्रत्येक जनपद में लैंड बैंक की स्थापना सुनिश्चित की जाए, जिससे विकास परियोजनाओं को भूमि के अभाव में अवरुद्ध न होना पड़े। उन्होंने कहा कि कानपुर मंडल में विकास की असीम संभावनाएँ मौजूद हैं, जिन्हें योजनाबद्ध ढंग से मूर्त रूप दिया जाना चाहिए।

राजस्व वादों के निस्तारण पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि धारा 24, 34, 80 एवं 116 से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण अभियान चलाकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में शिकायतकर्ता से वार्ता कर प्रकरण की स्थिति से अवगत कराना आवश्यक है। उन्हें संतुष्ट करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

उन्होंने जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने के नाम पर बिना अनुमति रोड कटिंग पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसी कोई कार्यवाही न की जाए। जहां खुदाई की गई है, वहां की सड़कें निर्माण पूर्व की दशा में बहाल की जाएँ। ऐसा न करने वाली फर्मों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाजार दरों के अनुरूप सर्किल रेट में वृद्धि की प्रक्रिया सभी जनपदों में शीघ्र प्रारंभ की जाए। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान उन्होंने खराब प्रदर्शन वाले विभागों व जनपदों को सुधार के निर्देश दिए।

उन्होंने मक्का खरीद की समीक्षा करते हुए बताया कि इस वर्ष से मक्का की खरीद प्रारंभ की गई है, जिसके लिए सरकार द्वारा 2225 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। मंडल में 27 क्रय केंद्र बनाए गए हैं।

एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा में इटावा के भरथना बाईपास निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। इसके अतिरिक्त बकेवर व भर्थना पेयजल योजना, अटल आवास योजना सफारी, कानपुर मेट्रो परियोजना, आजरा आवास योजना घाटमपुर आदि की भी समीक्षा की गई।

कर व करेतर राजस्व की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को शासन की मंशानुरूप वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आगामी मोहर्रम एवं अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए मंडलायुक्त ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर संवेदनशीलता के अनुरूप तैयारी के निर्देश भी दिए।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *