दिनांक : 26 जून 2025
*युवा मोर्चा कानपुर क्षेत्र द्वारा आयोजित मॉक पार्लियामेंट को अंतिम रूप, कल होगा भव्य आयोजन*
भारतीय जनता युवा मोर्चा कानपुर क्षेत्र द्वारा 27 जून को आयोजित होने वाली मॉक पार्लियामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम कानपुर यूनिवर्सिटी के मुख्य सभागार में दोपहर 11:00 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से करेंगे। चार सत्रों में विभाजित इस मॉक पार्लियामेंट के प्रथम सत्र का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।
मॉक पार्लियामेंट में लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका में कानपुर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे होंगी, जबकि द्वितीय सत्र में कानपुर के सांसद श्री रमेश अवस्थी यह भूमिका निभाएंगे। शेष दो सत्रों में भी विभिन्न प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी।
पक्ष और विपक्ष की भूमिका में कानपुर क्षेत्र के विभिन्न जिलों से चयनित युवा एवं छात्र भाग लेंगे। यह मॉक पार्लियामेंट न केवल युवाओं को संसदीय प्रक्रिया का व्यवहारिक अनुभव देगा, बल्कि 25 जून 1975 को लगे आपातकाल की क्रूरता और लोकतंत्र की हत्या को भी उजागर करेगा।
समापन सत्र में प्रदेश सरकार में मंत्री श्री असीम अरुण प्रतिभाग करेंगे तथा मॉक पार्लियामेंट में भाग लेने वाले युवाओं और छात्रों को पुरस्कृत करेंगे।
आज आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने बताया कि —
“25 जून 1975 की रात तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान, विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका व मीडिया पर तालाबंदी करते हुए देश के लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। लाखों लोगों को जेलों में ठूंस दिया गया, जबरन नसबंदी अभियान चलाया गया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला गया। युवा पीढ़ी इस ऐतिहासिक सच्चाई से परिचित हो, इसी उद्देश्य से यह मॉक पार्लियामेंट आयोजित की जा रही है।”
मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने जानकारी दी कि मॉक पार्लियामेंट की व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा देर शाम कानपुर यूनिवर्सिटी सभागार में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल द्वारा की गई। बैठक में सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री श्री सुनील तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपू पांडे, श्री खेमराज शर्मा, श्री शिवेंद्र सिंह, श्री सचिन शुक्ला, श्रीमती शिखा मिश्रा, श्री ऋषभ शुक्ला, श्री पवन पांडे, श्री शिवांग मिश्रा, श्री अंकित गुप्ता समेत दर्जनों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता हेतु समर्पण भाव से कार्य किया।