कानपुर
चकेरी पुलिस ने लूट और चैन स्नेचिंग का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गौरव गिरफ्तार
कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट और चैन स्नैचिंग की घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा किया है। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्य आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया है, जो इससे पहले भी लूट के मामलों में जेल जा चुका है और उस पर जिला बदर की कार्रवाई भी की गई थी।
सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पांडेय के अनुसार, पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, जेल सत्यापन और पुराने अपराधियों से पूछताछ जैसे पारंपरिक और तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित की।गौरव ने अपने फरार साथी सलमान के साथ मिलकर ये घटनाएं अंजाम दीं। बता दें कि सलमान वर्ष 2017 से 2022 तक जेल में निरुद्ध रह चुका है।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त गौरव के पास से निम्न सामान बरामद किया गया इसमें
लूटी गई सोने की चैन
एक मोबाइल फोन
₹4000 नकद राशि
एक मोटरसाइकिल
एक अन्य मोबाइल फोन
इस पूरे मामले में पुलिस की सघन छानबीन और तत्परता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कानपुर पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।