*थाना चकेरी क्षेत्र में विगत दिनों हुई चैन स्नैचिंग व मोबाइल लूट की 03 घटनाओं का पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए मुख्य अभियुक्त गौरव को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गौरव पूर्व में भी लूट की घटनाओं में जेल जा चुका है, जिस पर जिला बदर की कार्रवाई भी की गई थी। उक्त अभियुक्त ने अपने फरार साथी सलमान (जो वर्ष 2017 से 2022 तक जेल में निरुद्ध रह चुका है) के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के CCTV कैमरों का विश्लेषण, पुराने अपराधियों से पूछताछ, व जेल सत्यापन जैसे तकनीकी व पारंपरिक माध्यमों से सुराग एकत्र कर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। अभियुक्त गौरव के कब्जे से लूटी गई चैन, मोबाइल, ₹4000 नकद, एक मोटरसाइकिल व एक अन्य मोबाइल बरामद किया गया है। प्रकरण में सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *