कानपुर
कानपुर महिला जनसुनवाई में पहुंचीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव शुक्रवार को कानपुर पहुंचीं। महिला कल्याण विभाग, कानपुर नगर द्वारा आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम और समीक्षा बैठक में उन्होंने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम सर्किट हाउस परिसर में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंचीं।
श्रीमती यादव ने जनसुनवाई के दौरान महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि महिलाओं को समयबद्ध न्याय मिले।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की, जिसमें पूर्व में प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा करी ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर पूरी तरह सजग है और प्रत्येक शिकायत को पूरी संवेदनशीलता के साथ लिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला प्रशासन और महिला कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।