गरीब, मजदूर, मजलूम, शोषित, वंचित के बच्चों की शिक्षा उनकी पहुंच से दूर हो जाएगी और अध्यापकों के पद समाप्त हो जाएंगे:कुलदीप यादव
कानपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार एवं समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी पांडे के निर्देश के अनुक्रम में शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव के नेतृत्व में एक प्रति मंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन कानपुर नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। ज्ञापन प्रेषण के बाद राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने बताया की उत्तर प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सरकार द्वारा असंवैधानिक तरीके से विद्यालयों को एवं बच्चों को दूसरे विद्यालय में मर्ज किया जा रहा है जिससे शिक्षा विभाग में अनावश्यक रूप से एक ऐसी प्रक्रिया को जन्म दिया जा रहा है जिससे गरीब, मजदूर, मजलूम, शोषित, वंचित के बच्चों की शिक्षा उनकी पहुंच से दूर हो जाएगी और अध्यापकों के पद समाप्त हो जाएंगे जिससे शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं नौजवानों के भविष्य के साथ धोखा हो जाएगा, नौजवानों को रोजगार मिलने की संभावना है कम हो जाएगी इस मर्जर के आदेश से स्पष्ट रूप से बच्चों अध्यापकों के अधिकारों का हनन होगा व बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का सीधा-सीधा उल्लंघन हो रहा है जिसमें 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा उनकी पहुंच के अंदर यानी 1 किलोमीटर के दायरे में और 300 आबादी वाले स्थान पर होना चाहिए इस तरह से तमाम विद्यालय जो बच्चों की पहुंच के अंदर है बंद हो जाएंगे,बच्चों को पहुंच से कई किलोमीटर दूर विद्यालय मर्जर वाले विद्यालय में जाने को मजबूर होना पड़ेगा, दूसरा शिक्षा अधिकार अधिनियम में कहीं नहीं लिखा है कि एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में मर्ज किया जाए या अध्यापकों के पद समाप्त किए जाएं या विद्यालय को बंद किया जाए। आज समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि इस प्रकार असंवैधानिक प्रक्रिया को तत्काल समाप्त किया जाए इससे बच्चों के पढ़ाई का माहौल बन सके एवं अध्यापक भी पूर्ण मनोयोग से तनाव मुक्त होकर अध्यापन कार्य कर सके। अन्यथा की स्थिति में शिक्षक सभा आंदोलन के लिए मजबूर होगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव सुनील बाजपेई, अनुराग सचान, आर पी पटेल, अरविंद वर्मा, नीरज तिवारी, ज्ञानेंद्र उमराव, लालता प्रसाद लोहिया, एसपी सागर, सचिन गुप्ता, संजय तिवारी, डॉ प्रशान्त यादव, आलोक कुमार सिंह, अमित सिंह, राजीव ओमर, कीर्तिमान यादव, संतोष यादव अध्यापक साथी उपस्थित रहे।