कानपुर सेंट्रल जीआरपी थाने की कार्यशाली का मानवीय चेहरा सामने आया
गुमशुदा बेटे को परिवार के सुपुर्द करने पर परिवार की आँखों से आशु और चेहरे पर मुस्कान आयी
कानपुर सेंट्रल की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग व निर्देशन के क्रम में कल रात थाना प्रभारी जीआरपी ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में 27.6.2025 की बीती रात ऑपरेशन मुस्कान के तहत कानपुर सेंट्रल में गस्त और मोअयना करते समय सभी प्लेटफार्म वह सर्कुलेटिंग एरिया टिकट , घर यात्री प्रतीक्षालय ,व भ्रमड़ चेकिंग के दौरान एक 14 वर्षी बालक को प्लेटफार्म पर अकेले घूमते देखा गया उसको रोक के उससे पूछताछ कारी गई जिस पर उसने बताया कि वह अपने परिवार से बिछड़ गया है बालक को थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल के महिला टेस्ट में बिठाया को भोजन आदि करने के बाद उसने अपना नाम अमन पुत्र नौशाद निवासी गली नंबर 1 कारवार नगर उत्तर पूर्वी दिल्ली बताया तत्काल प्रभारी निरीक्षक ने के पिता नौशाद को दूरभाष के जरिए सूचना दी तथा थाना कार्यालय बुलाकर नौशाद व परिजनों को उनके बेटे अमन जिसकी उम्र 14 वर्ष थी उनके सुपुर्द किया परिजनों द्वारा जीआरपी प्रभारी व पुलिस बल को धन्यवाद और दुआ देते रहे और अपने बेटे को लेकर चले गए ।
बरामदेगी करने वाली टीम :-
ओम प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल ।
उप निरीक्षक शिव बाबू यादव , उप निरीक्षक मनोज कुमार , उप निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल
हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह , हेड कांस्टेबल शिव सिंह , हेड कांस्टेबल अभय प्रताप सिंह , हेड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल
कांस्टेबल शिवेंद्र कुमार , कांस्टेबल आनंद कुमार , कांस्टेबल विश्वनाथ सिंह , कांस्टेबल नौशाद अली , थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल ।