27 जून, 2025

” *त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे गौरी शंकर अवस्थी” – मंत्री असीम अरुण*

आज माथुर वैश्य जनहित भवन, देव नगर कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय गौरी शंकर अवस्थी जी की 27वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि “गौरी शंकर अवस्थी त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने जीवन भर सिद्धांतों और ईमानदारी की राजनीति की और जनता के हितों के लिए सदैव संघर्ष करते रहे।”

आपातकाल में बिना किसी से डरे लोकतंत्र के ध्वज वाहकों में एक थे

स्व अवस्थी के पुत्र अनूप अवस्थी भी युवाओं का आज नेतृत्व कर रहे

भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा, “गौरी शंकर अवस्थी जैसा नेता बिरले ही होता है, जिन्होंने कानपुर में ईमानदारी और निष्पक्षता की मिसाल कायम की। उनका राजनीतिक जीवन बेदाग और प्रेरणादायी रहा।”

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा, “गौरी शंकर अवस्थी जी न केवल लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी थे, बल्कि वे हलीम मुस्लिम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रथम हिंदू छात्रसंघ अध्यक्ष भी बने, जिससे उनके सामाजिक समरसता और नेतृत्व क्षमता का परिचय मिलता है।”

महापौर प्रमिला पांडे ने भावुक स्वर में कहा, “आज मैं जो कुछ भी हूं, अपने बड़े भाई जैसे गौरी शंकर अवस्थी जी के आशीर्वाद व प्रेरणा से हूं। उन्होंने मेरे जीवन को दिशा दी।”

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, ग्रामीण जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी, दीपू पांडे अन्नू अवस्थी हेमंत पांडे गौरव पांडे सहित अनेक गणमान्य जनों ने पुष्प अर्पित कर स्व. अवस्थी जी को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए

डॉ. संजीवनी शर्मा

डॉ. हर्षवर्धन

सर्वेश पांडे “निन्नी गुरु”

अनूप बाजपेई (पूर्व अध्यक्ष, प्रेस क्लब)

को गौरी शंकर अवस्थी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

सभा के अंत में सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों का आभार स्वर्गीय अवस्थी जी के पुत्र एवं भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “पिता जी के दिखाए मार्ग पर चलकर जनसेवा ही हमारा उद्देश्य है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *