कानपुर ट्रैफिक
कानपुर के ट्रैफिक प्वाइंट टाटमिल चौराहा में भारी ट्रैफिक से मचा हाहाकार।
वही ट्रैफिक बूथ पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी सो रहा पैर पसार।
आपको बताते चले कि कानपुर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक चौराहा टाटमिल में जहां पर आए दिन लगता है भीषण जाम,
अभी आज का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, टाटमिल पूरे चौराहे में एक भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद नहीं है,और ऐसी चिलचिलाती धूप में पब्लिक भारी ट्रैफिक का सामना कर रही है,वही जब देखा गया एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी महोदय बड़े ही आराम से पैर फैला कर चौराहे में बना ट्रैफिक बूथ में पैर फैला कर सो रहे है।क्या ऐसे में ट्रैफिक डीसीपी महोदय इन महोदय के बारे में क्या करेंगे, और क्या कार्यवाही करेंगा।