कानपुर के अटल घाट पर गंगा समग्र प्रांत ने गंगा आरती और स्वच्छता अभियान का किया आयोजन
कानपुर: गंगा नदी के संरक्षण और स्वच्छता को समर्पित गंगा समग्र प्रांत द्वारा कानपुर के अटल घाट पर एक विशेष गंगा आरती और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रांत संयोजक राजेश तुलसी एवं टीवी कलाकार संदीप के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर गंगासागर संगठन के सदस्यों ने घाट की सफाई करते हुए गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान सभी स्वयंसेवकों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने मिलकर मां गंगा की भव्य आरती की। आरती के माध्यम से न सिर्फ आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ, बल्कि गंगा की पवित्रता बनाए रखने का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया गया।इसके साथ ही, लोगों को यह भी जागरूक किया गया कि वे अपने स्तर पर गंगा की स्वच्छता में योगदान दें और दूसरों को भी इस अभियान से जोड़ें।यह उल्लेखनीय है कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से प्रेरित है। उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए गंगा समग्र प्रांत के पदाधिकारियों ने इस मुहिम की शुरुआत की थी, जो अब समय-समय पर विभिन्न घाटों पर जारी रहती है।