साशन का सख्त आदेश है सरकारी अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस वालों का आना सख्त मना है इसके लिये अस्पताल प्रशाशन समय समय पर पुलिस प्रशाशन को पत्र लिखता रहता है मगर कुछ एम्बुलेंस वाले कई वर्षो से यहाँ जमे हुवे है दिन रात ये एम्बुलेंस वाले इमरजेंसी के पास ही एम्बुलेंस सहित डेरा डाले रहते है जिन्हे आज तक ना ही पुलिस हटा पाई है नाही अस्पताल प्रसाशन ही कोई ठोस कार्यवाही कर पाया है आप देख सकते है किस तरह से एम्बुलेंस वाले मरेर्जो को बरगला कर प्राइवेट अस्पताल ले जाराहे है अनवर शैफ वा इन सब का लीडर दीपकराज अक्सर इमरजेंसी के आसपास वा ब्लड बैंक के सामने डेरा जमाए रहते है दूर ड्राज से आने वाले गरीब मरीजो को इलाज में लापरवाही की बातें समझा कर अपने ख़ास नर्सिंग होम में मरेर्जो को भेजते रहते है.
2025-06-29