कानपुर

 

कानपुर में क्षत्रिय सभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 

130 मेधावियों को किया गया सम्मानित

 

कानपुर क्षत्रिय सभा कानपुर नगर एवं देहात के तत्वावधान में रविवार, 29 जून 2025 को श्री जगदंबा अतिथि गृह रामादेवी, कानपुर में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

 

यह आयोजन पूर्व विधायक व सभा अध्यक्ष लाल सिंह तोमर ने मार्गदर्शन में किया गया, जिनका शिक्षा व व्यापार क्षेत्र में योगदान सदैव स्मरणीय रहा है। समारोह का शुभारंभ डीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसमें नगर व देहात के विभिन्न विद्यालयों से चयनित 130 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षत्रिय सभा के महामंत्री सुधीर सिंह मोहितिया, उपाध्यक्ष एस.आर.एन. सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया।

 

सभा में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि छात्रों का यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि यह सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतीक है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षत्रिय सभा शिक्षा के क्षेत्र में जातिगत आधार पर नहीं, बल्कि सामाजिक और शैक्षिक विकास के आधार पर कार्य करती है। समारोह में सरसौल ब्लॉक क्षेत्र से प्रमुख रूप से डॉ. विजयलक्ष्मी सिंह ने सहभागिता कर सरकार से मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए विशेष शैक्षणिक योजनाएं चलाई जाएं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *