गमे हुसैन है दिल की लगी बुझाने दो
ये अश्क थम ना सकेंगे अभी बहाने दो

 

कानपुर, रविवार आज यहां मोहर्रम की तीन तारीख पर फूलवाली गली इमामबाड़ा सादिक अली रजबी रोड से आशिक अली का 112साल से उठने वाला कदीमी अलम का जुलूस यादे हुसैन में बड़े एहतेराम व अकीदत से आशिक़ अली, इमरान अली के नेतृत्व में शाम 3 बजे उठाया गया। यह जुलूसइफितखाराबाद, टुकनियापुरवा, इकबाल लाइब्रेरी, बांसमण्डी होता हुआ बेकनगंज, नई सड़क से परेड, यतीमखाना रोड, कंघी मोहाल, नाला रोड, मोहम्मद अली पार्क, से गुजरता हुआ मूलगंज, तलाक महल से दादामियां चौराहा होता हुआ हीरामन का पुरवा करीब दस बजे रात को पहुंचा। यहा से वापस सादिक शाह बाबा मज़ार फूलवाली गली मे पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में घोड़े व ऊंट मोहर्रमी रंगों से सजे हुए चल रहे थे जिन पर बच्चे नारे-ए-तकबीर, नारे-ए-रिसालत, नारे-ए-हुसैनी, नारे-ए-हैदरी के नारे लगा रहे थे। दर्जनों अलम हर लाल पटकों के साथ अकीदतमन्द लेकर चल रहे थे। करीब 50 इस्लामी परचम जुलूस की शान बढ़ा रहे थे। लाउडस्पीकर के द्वारा नोहा और नात पाक के रिकार्ड बजाये जा रहे थे।दूसरी ओर शिया और सुन्नी समुदाय के इमामबाड़ों, मस्जिदों और घरों में मजलिसे हुसैन व जिकरे शहादतैन और मातम शहीदाने कर्बला का सिलसिला जारी है। जिसमें रोशन नगर, कर्नलगंज, पटकापुर, जूही, सकेरा स्टेट, के०डी०ए० कालोनी, जाजमऊ, ग्वालटोली मकबरा, चमनगंज, बेकनगंज, हीरामन का पुरवा आदि में सुबह 8 बजे से रात 2 बजे तक मजलिस का सिलसिला जारी हैं इमाम बारगाह नवाब दूल्हा साहब, की मजलिसे अज़ा को सम्बोधित करते हुए लखनऊ के मौलाना तसव्वुर हुसैन साहब ने जनाबे जैनब के दोनों बेटों हज़रत औन और मोहम्मद की कर्बला के मैदान में शहादत बयान की।
शहर की मजलिसों में परवेज़ ज़ैदी,फरहत हुसैन, राशिद ज़ैदी,नवाब आमिर अब्बास, नवाब हुसैन,इब्ने हसन ज़ैदी,अली हैदर,सदाक़त हुसैन रिज़वी, स.अली आला, वेकार ज़ैदी, इम्तियाज़ हुसैन, वसि हसन, नक़ी हैदर, नवाब मुमताज हुसैन,रिज़वान, एहसान, मुन्ना,निशात हुसैन, डा० जुल्फिकार अली रिजवी,
एमन रिज़वी, मुन्तज़िर हसन,
आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *