डाक्टर्स डे उपलक्ष्य पर हुई गायन प्रतियोगिता

 

कानपुर। एच बी मिडिया फाउंडेशन द्वारा डाक्टर डे के पूर्व सन्ध्या पर गायन प्रतियोगिता का आयोजन में 14 से 20 वर्ष एवं 21 से उपर वर्ष के प्रतिभागीयो ने भाग लिया। वहीं पर दो छोटे बच्चों ने गायन में अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया। लोगों ने बच्चों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। दोनों की गायकी सब पर भारी पड़ी। फाउंडेशन के चेयरमैन इरशाद सिद्दीकी ने कहा कि इस दिन को मनाने का मकसद डाक्टरों के समाज में योगदान व उनके कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक करना है और समाज को रोग मुक्त रखने में डाक्टर अहम भूमिका निभाते हैं। डॉ डे एक बहुत प्रतिष्ठित चिकित्सक बिधान चन्द्र रॉय एवं वेस्ट बंगाल के 14 वषों तक मुख्यमंत्री रहे। उनका जन्म दिन एवं निर्वाण दिवस एक ही दिन एक जुलाई को पड़ता है। उनके समाज में योगदान को देखते हुए। डाक्टर डे का आयोजन प्रतिवर्ष एक जुलाई को एच बी मिडिया फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। एक जुलाई को गायन प्रतियोगिता का फाईनल होगा। जिसमें बच्चों को पुरस्कृत एवं डाक्टरों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बाबी खान किया। निर्णायक मण्डल में महिला में मधु द्विवेदी पुरुष में ध‌मेन्द्र सिंह रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *