रक्षा राज्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
भाजपाईयों ने मां के नाम वृक्षारोपण कर सेल्फी ली।
जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा दक्षिण जिले के सभी 1162 बूथों पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और अपनी मां के नाम वृक्षारोपण कर सरल ऐप पर सेल्फी अपलोड की। रविवार केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 123वें संस्करण को छावनी विधानसभा के रक्षा विहार शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 246 में सुना। मन की बात कार्यक्रम से पूर्व रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक प्रधान, एक विधान, एक निशान के मुद्दे और भारत की अखंडता को लेकर अपना बलिदान दिया था। देश में 1947 में आजादी मिलने और 1950 ने संविधान लागू होने के तत्काल बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के संविधान में धारा 370 जोड़कर राष्ट्रीय अखंडता को गंभीर चोट पहुंचाने का कुत्सित प्रयास किया। डॉ मुख़र्जी उस समय उद्योग व खाद्य मंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे थे, लेकिन सरकार की मंशा को ध्यान में रखकर उन्होंने पद छोड़ दिया और देश की प्रतिष्ठा व अखंडता के लिए कश्मीर में धारा 370 हटाने के लिए व्यापक आंदोलन प्रारंभ किया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनके किए गए कामों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि तो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को हटाने के प्रस्ताव को संसद में पास कर उसी दिन दे दी थी। क्योंकि भारत वासियों को कश्मीर वापस दिलाने का सपना उन्होंने ही दिखाया था। प्रमुख रूप से रघुनंदन भदौरिया, डॉ वीना आर्या पटेल,राम बहादुर यादव, संजय कटियार,अरविंद वर्मा, लखन ओमर, मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।