कानपुर: जाजमऊ में ई-रिक्शा चालक और साथियों ने मचाया उत्पात, पथराव से दहशत में आया पूरा क्षेत्र
कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित पोखरपुर इलाके में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दबंग ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की बाइक में जमकर तोड़फोड़ की और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मामूली टक्कर को लेकर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
पीड़ित फरदीन खान अपनी बहन से मिलने जाजमऊ के विनय दाल मील के पास स्थित फ्लैट पर आया था। इसी दौरान नशे की हालत में एक ई-रिक्शा चालक से उसकी बाइक की हल्की टक्कर हो गई। आरोप है कि चालक ने अपने साथियों को बुलाकर फरदीन के साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश भी की। हमलावरों ने ईंट-पत्थरों से न सिर्फ फरदीन की बाइक को नुकसान पहुंचाया बल्कि फ्लैट पर भी पथराव किया जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
हैरान करने वाली बात यह रही कि यह पूरी घटना पुलिस चौकी शिव गोदावरी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। पथराव की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपी भाग निकले, लेकिन जाते-जाते धमकी दे गए कि वे वापस आकर बदला लेंगे। घटना के बाद से पीड़ित परिवार भय के साये में है।
फरदीन ने इस संबंध में स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
फिलहाल इस घटना ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब पुलिस चौकी इतनी नजदीक मौजूद थी। स्थानीय लोग भी घटना से आक्रोशित हैं और दबंगई पर जल्द सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।