कंपोजिट विद्यालय मॉडल प्रेम नगर खंड प्रेम नगर कानपुर नगर में विदाई समारोह
आज दिनांक ,कंपोजिट विद्यालय मॉडल प्रेम नगर खंड प्रेम नगर कानपुर नगर में कार्यरत हमारे कर्मचारी शिव शंकर जायसवाल सेवानिवृत हो गए प्रेम नगर खंड के शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर एवं उपहार देकर उनको जीवन की नई पारी शुरुआत करने एवं स्वस्थ मस्त रहने की शुभकामनाएं दी खंड प्रेम नगर के सुभाष यादव रजनीश दीपक योगेश रजनीश निषाद मरियम जमील मनोरमा कनौजिया एवं तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे!