मेडिकल स्टोर बना नशे का अड्डा, ड्रग विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

 

 

 

कानपुर। सेन पश्चिम पारा इलाके में ड्रग विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे अवैध नशीली दवाओं के कारोबार का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित व नशीली दवाएं बरामद की गईं।ड्रग विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक के आवास पर भी तलाशी अभियान चलाया। वहां से बड़ी मात्रा में दवाओं का अवैध स्टॉक पकड़ा गया। अधिकारियों के मुताबिक इन दवाओं का इस्तेमाल युवाओं को नशे की लत लगाने में किया जाता था।मौके से बरामद 8 संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित धाराओं में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।टीम ने बताया कि संचालक के पास आवश्यक अभिलेख व वैध लाइसेंस संबंधी कागजात नहीं मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह अवैध कारोबार काफी समय से संचालित हो रहा था।

ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर सील कर दिया है और संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी ताकि नशे के इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *