दिनांक 1 जुलाई 2025

 

*सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के 52 वे जन्म दिवस पर संकल्प दिवस पर पीडीए सम्मेलन*

 

*भाजपा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बढ़ावा देकर प्रदेश के लघु उद्योग को बर्बाद कर रही है*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर मंगलवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के 52 वे जन्म दिवस संकल्प दिवस के रूप में पीडीए सम्मेलन गोविंद नगर कैंट आर्य नगर सीसामऊ किदवई नगर सहित सभी विधानसभा क्षेत्रो के 1607 बूथो पर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में मिष्ठान वितरण तथा केक काटकर विधानसभा अध्यक्षों फ्रंटल संगठनों ब्राह्मण महासभा के सदस्यों शिक्षकों प्रबुद्ध सभा के साथियों के साथ सादगी के साथ जन्मदिन मनाया गया तथा शाम 4:30 बजे सपा कार्यालय नवीन मार्केट में आयोजित पीडीए सम्मेलन में केक काटकर मिष्ठान वितरण कर जन्मदिन की बधाई भेजी गई

 

कार्यालय में आयोजित पीडीए सम्मेलन का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया

 

उक्त अवसर पर आयोजित पीडीए सम्मेलन को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है बिजली की समस्या विकराल बनती जा रही है बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर उपभोक्ताओं पर बोझ लादा जा रहा है लेकिन उपभोक्ताओं का अतिरिक्त 33122 करोड रुपए का आज तक समायोजन भी नहीं किया गया है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भाजपा सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बढ़ावा देकर लघु उद्योगों को बर्बाद कर रही है जिसकी वजह से विदेशी उत्पादो के आगे देसी उत्पादो को महत्व नहीं दिया जा रहा है सरकार द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों व निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले रही है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भाजपा स्वदेशी मंच भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को तरजीह देने लगा है भाजपा लघु उद्योगों पर ध्यान न देकर विदेशी कंपनियों को महत्व के कारण मोहल्लों की लाखों परचून कारोबारियों का कारोबार चौपट होने के कगार पर पहुंच गया है

 

संकल्प दिवस पर पीडीए सम्मेलन ने संकल्प लिया कि 2027 मे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने के लिए बूथ पर रात्री मे भी बैठक करेंगे

 

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू,राष्ट्रीय सचिव रामगोपाल पुरी पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट राजीव शर्मा अम्बर त्रिवेदी कमलेश यादव नंदलाल जयसवाल आनंद शुक्ला शबाब अबरार सत्यनारायण गहरवार परमवीर सिंह गंभीर हाजी एहसान खान फकरे आलम अंसारी रजत मिश्रा सौरभ सिंह शादाब खान दीपक खोटे अरमान खान शिव कुमार वाल्मिक राजेश कश्यप गोंड के के मिश्रा अरमान खान मुमताज मसूरी आसिफ कादरी हेमंत गुप्ता अकील अहमद जफरुल हसन राजेश यादव संतोष पांडे रामू वर्मा बबित कुमार यादव रितेश सोनकर महेंद्र चौधरी सुनील कुमार यादव रेहान खान सुधीर बाजपेई मुकुल वर्मा प्रवीण मिश्रा शुभम सिंह मोहम्मद साबिर मालू गुप्ता अंकित अग्निहोत्री गगनदीप सिंह चंदन बादशाह सलाम इदरीसी राहुल वर्मा निशांत गुप्ता जीतू शर्मा राजेंद्र कोरी शादाब आलम मुन्ना अली रेहान हाशमी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *