अखिलेश यादव का जन्मदिन पर सैनिकों ने पौधारोपण किया
आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश यादव के निर्देशानुसार कार्यक्रम के आयोजकअरविंद यादव उर्फ पी, के, ने गोकुल पार्क में सभी सैनिकों को बुलाकर अखिलेश यादव के जन्मदिन पर 52 पौधा लगाकर किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक हसन रूमी ने सभी सैनिकों के साथ मिलकर पौधारोपण किया सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश यादव एवं अरविंद यादव उर्फ पी,के, ने विधायक हसन रूमी का माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर जोरदार उनका स्वागत किया। 1 जुलाई को अखिलेश यादव का जन्मदिन पूरे शहर में मना रहे हैं आज सतबरी रोड गोकुल पार्क में 52 पौधा लगाकर उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी की गई अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि हम लोग इस तरह के आयोजन लगातार करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे और वहीं पर अरविंद यादव उर्फ पी,के, ने आए हुए सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा की सैनिक प्रकोष्ठ के लोग जिस तरह से हमारे साथ जुड़े हुए हैं मैं आशा करता हूं कि इसी तरह से आगे भी आप लोग जुड़े रहेंगे। रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, नायक सूबेदार पीके सिंह यादव सूबेदार हाकिम सिंह एस बी सिंह, वीरेंद्र सिंह जितेंद्र कुमार माता प्रसाद राम प्रकाश सीनियर सिटीजन मनोज यादव अंकित यादव ए एस यादव पीसी यादव आरसी यादव अमित कुमार ओसान सिंह छत्रपाल सिंह, विजय यादव नगर महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ हिमांशु श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष दीपू सुधाकर नगर सचिव वैष्णो राठौर केशव श्रीवास्तव रौनक कुमार आदि लोग रहे।