कानपुर
कानपुर के घाटमपुर में बीती मंगलवार देर शाम आस्था के नाम पर आडंबर का एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसे सुनकर हर कोई हैरत में है,जहां युवक ने भक्ति गीत गाते हुए खुद के शरीर पर कई जगह ब्लेड से वार किया और मुख्य चौराह पर घूमता रहा,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वही यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा के विषय बना हुआ है।
वी ओ – बताते चले कि कानपुर के घाटमपुर के मुख्य चौराहे पर खुद को एक सिद्ध बड़ा तांत्रिक बताने वाले युवक रवि साहू ने भक्ति गीत गाते हुए खुद के सीने,हाथ समेत कई जगह ब्लेड मार लिया,जिस दौरान वह लहूलुहान हो गया।युवक की इस हरकत को देख मुख्य चौराहे पर भीड़ जुटना शुरू हो गई।जहां भीड़ ने पुलिस को सूचना देते हुए युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।जहां वीडियो में युवक खुद को एक बड़ा तांत्रिक बताते हुए लहूलुहान अवस्था में चौराहे पर टहलता रहा।युवक का कहना है कि देवी ने उसे स्वप्न में बलि देने की बात कही थी,जिसके चलते उसने अपना लहू दिया है।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया,जहां पर खुद को तांत्रिक बता रहे युवक ने डाक्टरों को परेशान करते हुए इलाज नहीं करने दिया।वही पुलिस ने बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है,जिसका इलाज चल रहा है।इलाज के दौरान उसे घर भेज दिया जाएगा। हालांकि यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।