कानपुर
राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का मोबाईल फोन छीने जाने के विरोध में दिव्यांगों ने घेरा थाना
कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का मोबाइल चलती ऑटो से बदमाशों ने छीन कर फरार हो गए थे। घटना के विरोध में आज थाना गोविन्द नगर का घेराव किया और अभियुक्तों कि पहचान कर गिरफ्तारी करने व मोबाईल फोन बरामद करने , गुजैनी बाईपास पर पुलिस गस्त बढ़ाने, थाने में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 लागू करने व फ्लैक्स बोर्ड लगाने कि मांग किया।
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दिनांक 1 जुलाई की शाम लगभग 7:30 से 8:00 बजे के मध्य गुजैनी बाईपास ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का मोबाइल चलती ऑटो से छीन लिया और फरार हो गए।