दिनांक 3 जुलाई 2025
*बूथ भ्रमण में पीडीए मिशन पब्लिक स्कूलों की फीस बढ़ोत्तरी तथा किताबों की कीमतों के बढ़ते बोझ से अभिभावकों पर भार बढ़ने से बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो रहे हैं*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर गुरुवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर बूथ भ्रमण में पीडीए मिशन की मलिन बस्ती क्षेत्रो के पीडीए कार्यकर्ताओं की बैठक शाम 4:00 बजे सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में आरंभ हुई
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बजट में शिक्षा में कटौती करके शिक्षा को बढ़ावा देने के बजाय अनदेखी करने से मध्यम तथा पीडीए मिशन की 470 मलिन बस्तियों के सर्वेक्षण में भावी युवा पीढ़ी पब्लिक स्कूलों की शिक्षा से वंचित हो रही है लेकिन भाजपा शिक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है
नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पब्लिक स्कूलों में बढ़ती हुई फीस तथा किताबों के मूल्यो में वृद्धि के कारण अभिभावकों का पारिवारिक बजट साथ नहीं दे रहा है जिसके कारण एक अभिभावक कर्ज लेकर शिक्षा अपने बच्चों को दिला रहा हैं और दूसरी ओर काफी संख्या में बच्चे शिक्षा से वंचित होने की लाइन में खड़े हैं
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन में आगे कहा कि प्रति व्यक्ति के ऊपर औसत 90000 रुपए कर्ज की.इस वर्ष बढ़ोतरी हुई है इससे कर्ज की सीमा जनमानस पर प्रति व्यक्ति चार लाख से ऊपर पार कर चुकी है
बैठक को संबोधन में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि अगर सरकार ने शिक्षा पर ध्यान ना दिया और पीडीए की उपेक्षा जारी रही तो पीडीए सबिनय अवज्ञा आंदोलन की तैयारी करेगा।।
बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,परमवीर गंभीर,महेन्द्र सिह,रजत मिश्रा,विनय गुप्ता,ज्ञानेन्द्र यादव,चरन सिंह,रोहित निषाद,निर्मल यादव,मुमताज मंसूरी,अंशु बक्सरिया,चंदन बादशाह,साहेबे आलम आदि लोग मौजूद रहे।।