भारतीय जनता पार्टी – कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस

 

प्लास्टिक बैग मुक्त समाज की दिशा में भाजपा का संकल्प

क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम

 

कानपुर, 3 जुलाई 2025 – अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह एवं संचालन गणेश शुक्ला ने किया ।

मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों से समाज को अवगत कराना और वैकल्पिक इको-फ्रेंडली उपायों को बढ़ावा देना रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा,

“हम सनातन संस्कृति को मानने वाले लोग हैं और हमारे पूर्वज सदैव प्रकृति के साथ सामंजस्य में जीवन जीते थे। उन्होंने कभी प्लास्टिक जैसे प्रदूषणकारी साधनों का प्रयोग नहीं किया। 1960 में स्वीडन में शुरू हुआ प्लास्टिक बैग का चलन धीरे-धीरे भारत तक भी आ गया और आज यह पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है।”

उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि हम फिर से अपने मूल्यों की ओर लौटें और कपड़े व जूट के थैलों को अपनाकर समाज को एक स्वच्छ और हरित दिशा दें।

इस अवसर पर प्लगर ग्रुप की संस्थापक एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही श्रीमती संजीवनी शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा,

“सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के लिए हमें जन आंदोलन खड़ा करना होगा। हमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना है और मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है।”

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की लत से मुक्ति के लिए समाज के हर वर्ग – महिलाएं, युवा, व्यापारी, छात्र – को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया:

हम अपने जीवन में प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करेंगे।

हम पर्यावरण की रक्षा के लिए कपड़े या जूट की थैलियों का उपयोग करेंगे।

हम अपने परिवार व मित्रों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे।

हम प्लास्टिक के विकल्पों को अपनाकर स्वच्छ और हरित भारत की दिशा में कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी संगठन, स्थानीय समाजसेवी, महिला मोर्चा की पदाधिकारीगण, युवा मोर्चा के सदस्य एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अंत में सभी को पर्यावरण अनुकूल पुराने कपड़ों से घर पर बने थैले वितरित किए गए और जनजागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया गया।

ग्रामीण जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने भी संगोष्ठी को संबोधित कर सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की बात कही ।

मुख्य रूप से पूनम द्विवेदी,दीप अवस्थी,मोहित सोनकर,रीता शास्त्री,जसविंदर सिंह,अर्जुन बेरिया,आलोक शुक्ला आदि मौजूद रहे।

 

 

अनूप अवस्थी

मीडिया प्रभारी

भारतीय जनता पार्टी,

कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *