*आज दिनांक 03.07.2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना बिल्हौर क्षेत्र अंतर्गत कर्बला में जुलूस की तैयारियों का जायजा लिया गया।*
– *जुलूस मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था*: महोदय द्वारा जुलूस मार्ग की निगरानी CCTV कैमरों एवं ड्रोन की मदद से सतर्क दृष्टि रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
– *शांतिपूर्ण आयोजन*: गोष्ठी में मोहर्रम के सभी जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में वार्ता की गई और जुलूस आयोजकों से बेहतर समन्वय स्थापित करने की अपील की गई।
– *आवश्यक दिशा-निर्देश*: महोदय द्वारा थाना बिल्हौर में सभी उप निरीक्षकों के साथ मीटिंग की, जिसमें वारंटी, वांछित, इनामिया गिरफ्तारी, महिलाओं सम्बन्धी अपराध, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पुलिस कर्मियों को त्योहारों में अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने/कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस प्रशासन का उद्देश्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना है। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर मौजूद रहे।