*दिनांक 03.07.2025*

*प्रेस विज्ञप्ति*

 

कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत संचालित आईसीसीसी परियोजना के बेहतर संचालन के दृष्टिगत आई.आई.टी. कानपुर की ऐरावत रिसर्च फाउन्डेशन एवं कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मध्य आज दिनांक 03.07.2025 को समझौता/अनुबंध पर आई.आई.टी. कानपुर से प्रो० सच्चिदानन्द त्रिपाठी (परियोजना निदेशक, ऐरावत रिसर्च फाउन्डेशन) एवं श्री के० वी० पांडियन (मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, कानपुर स्मार्ट सिटी लि०) द्वारा हस्ताक्षर किये गये। जिसमें ऐरावत रिसर्च फाउन्डेशन के माध्यम से कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ साझेदारी में पांच नजदीकी जिलों- उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, औरेया और कानपुर देहात को एकीकृत कमाण्ड और नियंत्रण केन्द्र (आईसीसीसी) के साथ जोडने और एकीकृत करने का प्रस्ताव है। जिसका उददेश्य एक डिजिटल शासन पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है व कानपुर के आईसीसीसी की बुनियादी/तकनीकी सुविधाओं का लाभ उठाकर जनपद की नगर निगम व नगर पालिकाओं द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता को उच्च बनाना है।

यह भी अवगत कराना है कि ऐरावत रिसर्च फाउन्डेशन आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स के माध्यम से जिले को डिजिटल ट्विन करते हुए जिले में प्रयुक्त हो रही पेयजल पाइपलाइन नेटवर्क का प्रबंधन करना, यातायात प्रबन्धन, वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट पाॅवर ग्रिड इत्यादि सुविधाओं को बेहतर बनाने का कार्य किया जायेगा।

ऐरावत रिसर्च फाउन्डेशन एवं कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मध्य हुए समझौते/अनुबंध पर हस्ताक्षर के समय श्री अमर नाथ (सीईओ, ऐरावत रिसर्च फाउन्डेशन) तथा श्री निशीथ श्रीवास्तव (निदेशक, ऐरावत रिसर्च फाउन्डेशन) मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *