कानपुर
कानपुर में मोहर्रम की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया और एसीएम 5 राधेश्याम शर्मा ने कोहना थाना क्षेत्र की बड़ी क़र्बला का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कर्बला स्थल और जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया।
एसीपी ने निर्देश दिए कि त्योहार के दौरान कोई नई परंपरा नहीं जोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम परंपरागत रूप से ही संपन्न कराए जाएं। अफवाहों से बचने और उन्हें न फैलाने की अपील की गई। शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। स्थानीय समुदाय के लोगों से संवाद के दौरान एसीपी ने त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है