कानपुर
कानपुर पुलिस महानिदेशक से न्याय की गुहार, युवक की हत्या मामले में पुनः विवेचना की मांग
कानपुर — जनपद कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार उर्फ जीतू ने पुलिस महानिदेशक से गुहार लगाते हुए अपने पुत्र रोहित सोनी की हत्या के मामले में दोबारा विवेचना कराए जाने की मांग की है। संजीव कुमार का आरोप है कि उनके पुत्र की हत्या उनके ही रिश्तेदार द्वारा की गई थी, लेकिन अब इस मामले में नए और पुख्ता साक्ष्य सामने आए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजीव कुमार का पुत्र रोहित 25 जनवरी 2025 को मध्यप्रदेश के जबलपुर जनपद अंतर्गत ग्राम बरौदा, थाना पनागर गया था। वहीं उसके चचेरे भतीजे आकाश सोनी पुत्र रविशंकर ने उसे बुलाकर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में थाना पनागर में मु.अ.सं. 47/2025, धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में धारा 107 बीएनएस में तरमीम किया गया।
हालांकि, पुलिस ने साक्ष्य के अभाव में धारा 249(ख) के तहत 26 मई 2025 को आरोप पत्र संख्या 151/2025 न्यायालय में दाखिल कर दिया। लेकिन अब परिजनों को एक पेनड्राइव और वीडियो क्लिपिंग के रूप में नया साक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें मृतक युवक व उसकी साथी युवती आखिरी बार कैमरे पर यह कह रहे हैं कि आरोपी ने उनके 9 लाख रुपये हड़प लिए हैं और अब उन्हें जान से मारने की योजना बना रहा है।
परिजनों का कहना है कि यह वीडियो आरोपी की साजिश और हत्या की पूर्वनियोजित योजना को उजागर करता है। इसी आधार पर उन्होंने पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि आरोपी आकाश सोनी के खिलाफ पुनः विवेचना कराई जाए और मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।
संजय कुमार ने कहा कि यदि समय रहते न्याय न मिला, तो वह आगे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।