कानपुर
दबंगों की गुंडागर्दी से परेशान महिला ने पुलिस कमिश्नरेट में लगाई न्याय की गुहार
कानपुर। थाना चकेरी क्षेत्र के कांजी खेड़ा निवासी संगीता देवी ने क्षेत्र के अराजक तत्वों की दबंगई से परेशान होकर बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट जनसुनवाई केंद्र में न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता संगीता देवी ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दबंग किस्म के लोग आए दिन गली-मोहल्ले में नशाखोरी करते हैं और विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट पर उतर आते हैं। मंगलवार देर रात करीब एक दर्जन से अधिक युवकों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने ईंट-पत्थर चलाकर परिवार को निशाना बनाया, जिसमें संगीता को गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़िता का कहना है कि पहले भी स्थानीय थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे दबंगों के हौसले और बुलंद हो गए हैं। अब उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है