कानपुर
थाना सेन पश्चिम पारा पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उसके भाई बिमल को दिनांक-02.07.2025 की रात लगभग 8:30 बजे इरफान एवं उसके साथी जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। उक्त सूचना पर थाना सेन पश्चिम पारा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी, एसीपी घाटमपुर एवं इंस्पेक्टर के.पी. सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गईं। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मुख्य अभियुक्त इरफान रमईपुर रोड से जा रहा है। चेकिंग के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में एक के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया। उसके साथी रोहित उर्फ बबलू को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इरफान ने बताया कि मृतक बिमल एक पूर्व मुकदमे का मुख्य गवाह था, जिसकी आगामी सुनवाई 12 जुलाई को थी। इसी कारण उसे अपने साथियों के साथ मिलकर मारकर शव को नहर में फेंक दिया गया था। मृतक का शव आज सुबह बरामद कर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया। मौके से एक बाइक व एक तमंचा बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का परीक्षण किया गया। शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं। पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य हेतु टीम को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार हेतु कमिश्नर महोदय से संस्तुति की जाएगी। प्रकरण में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दीपेन्द्र नाथ चौधारी महोदय की बाइट।